MummY 01-Aug-2014Quote एक दिन बन्ता ने अपने पड़ोस में रहने वाले
सन्ता से बोला- यार
तेरी बीवी प्रीतो बड़ी खर्चीली है।
सन्ता- नहीं तो मेरी प्रीतो तो बहुत
ही समझदार है और कभी मेरा फ़ालतू
खर्चा नहीं करवाती। परन्तु तुमने
ऐसा क्यों कहा?
बन्ता- अरे कुछ नहीं बस वैसे ही, अच्छा एक
बात बता, क्या 48 साल के बाद औरत
को बच्चा हो सकता है?”
सन्ता- नहीं यार, यह तो बहुत ही मुश्किल
है। क्यों क्या हुआ?
बन्ता- तो चूतिये, तू
अपनी बीवी प्रीतो को समझा ना, ऐसे
ही फालतू में कंडोम खरीदने में मेरे पैसे खर्च
करवाती रहती है।
***
सन्ता- जब मेरी नई नई शादी हुई
थी तो मुझे
अपनी बीवी प्रीतो इतनी प्यारी लगती
थी कि मन करता था खा जाऊँ !
बन्ता- और अब?
सन्ता- खा ही जाता तो अच्छा था !